तीन साल पहले हुए ट्रक चोरी का क्लेम न मिलने से इंश्योरेंस कंपनी के कार्यालय पर प्रदर्शन

तीन साल पहले हुए ट्रक चोरी का क्लेम न मिलने से इंश्योरेंस कंपनी के कार्यालय पर प्रदर्शन

संवाददाता डा अरुण राठी

बडौत। ट्रक चोरी का क्लेम न मिलने पर दोघट कस्बे के लोगों ने नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के कार्यालय पर पहुंचकर किया जमकर हंगामा। इस दौरान उनकी कर्मचारियों से तीखी नोकझोंक भी हुई। चेतावनी दी कि, यदि सात दिनों के अंदर उन्हें क्लेम नहीं मिला तो, कार्यालय पर तालाबंदी कर शुरू करेंगे उग्र आंदोलन ।

सोमवार को गौरव बडौत के नेतृत्व में पहुंचे कस्बावासियों ने बताया कि, कस्बा निवासी सतेन्द्र पुत्र सत्यपाल का तीन साल पहले ट्रक चोरी हो गया था। ट्रक चोरी के मामले में दोघट थाने में मुकदमा भी दर्ज है, लेकिन इसके बावजूद नेशनल इंश्योरेंस कंपनी पीडित को ट्रक चोरी का क्लेम नहीं दे रही है। कई बार कंपनी के अधिकारियों से शिकायत भी की जा चुकी , लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उल्टा पीड़ित को ही धमकाकर भगा दिया जाता है |

इस दौरान उनकी वहां मौजूद कर्मचारी से तीखी नोकझोंक हुई। जिसपर उन्होंने चेतावनी दी कि, यदि सात दिन के अंदर उन्हें क्लेम नहीं मिला तो, कार्यालय पर तालाबंदी कर उग्र आंदोलन शुरू कर देंगे। इस अवसर पर राजेंद्र चौधरी, हरेंद्र चैयरमैन, कृष्षपाल, रोहित पंवार आदि मौजूद रहे |