समाजसेवी व क्षेत्रवासियों के सार्थक प्रयास से साकार हुआ सपना,मनोरम पार्क मे तब्दील हुआ कूड़ाघर

व्यवस्था परिवर्तन के लिए यदि जागरुक क्षेत्रवासी चाहें तो स्वयं से क्या ही नहीं कर सकते।आपसी तालमेल व सार्वजनिक सहयोग की भावना से क्षेत्रवासियों ने कर दिखाया करिश्मा।

समाजसेवी व क्षेत्रवासियों के सार्थक प्रयास से साकार हुआ सपना,मनोरम पार्क मे तब्दील हुआ कूड़ाघर
समाजसेवी व क्षेत्रवासियों के सार्थक प्रयास से साकार हुआ सपना,मनोरम पार्क मे तब्दील हुआ कूड़ाघर

महेंद्र राज  (मण्डल प्रभारी)

वो अकेला ही चला था सफ़र में मगर लोग जुड़ते रहे काँरवाँ बढ़ता गया।कुछ इन्हीं पंक्तियों को चरितार्थ किया पर्यावरण़ प्रेमी व

समाजसेवी श्रवण़ कुमार पाण्डेय व स्थानीय निवासियों ने जहाँ कूडा करकट मे तब्दील होते जा रहे एक भूखण़्ड को सुन्दर पार्क के रूप में विकसित कर बीते दिन वृक्षारोपण़ का कार्यक्रम आयोजित किया गया।वृक्षारोपण कार्यक्रम में लगभग 200 पौधे लगाए।इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी व राष्ट्रीय पत्रकार महासभा के पदाधिकारी मौजूद रहे।वृक्षारोपण़ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भा.ज.पा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्षा श्रीमती साधना दीक्षित जी मौजूद रहीं।वृक्ष रोपित कर मुख़्य


अतिथि साधना दीक्षित ने कहा कि "वृक्ष धरा का भूषण़ करता दूर प्रदूषण़।"श्रीमती दीक्षित ने स्थानीय निवासियों के प्रयासों की भूरि भूरि सराहना करते हुऐ इस उत्तम कार्य मे हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया।वृक्षारोपण़ कार्यक्रम के संयोजक श्रवण़ कुमार पाण्डेय ने बताया कि स्थल का सौदर्यीकरण क्षेत्रीय नागरिकों, सभासद व सफाई कर्मियों के अभूतपूर्व सहयोग से ही यह स्वप्न हक़ीक़त मे बदला है।राष्ट्रीय पत्रकार महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय

उपाध्यक्ष नास़िर खान ने वृक्षों के औषधीय गुण़ों पर प्रकाश डालते हुऐ कार्यक्रम की भूरि-भूरि सराहना की।रा.प.म जिलाध्यक्ष महेंद्र राज ने कोरोना त्रासदी के दौरान उपजी वृक्षों की महत्ता का स्मरण़ करते हुए वृक्ष रोपित कर सभी से पर्यावरण़ संतुलन हेतु वृक्षारोपण़

करने की विनम्र अपील की।पौधारोपण का कार्यक्रम बड़े आनंद और उत्साह के साथ किया गया। साथ ही सदस्यों ने यह भी निर्णय लिया गया कि पौधा रोपण वाले स्थान पर जाकर सभी क्षेत्रवासी उन पौधों की देखभाल भी करेंगे।इस मौके पर राष्ट्रीय पत्रकार महासभा के पदाधिकारी जैगम नकवी, कुलदीप त्रिपाठी,मो.जमाल गायत्री शुक्ला,रानी ख़ान,ध्रुव लाल साहू,कु.ज्योती व जनपद के

सुदूर क्षेत्रों से आए पत्रकार बंधुओं ने उपस्थित रहकर पौधरोपण़ कर पर्यावरण़ संरक्षण़ का संदेश दिया।