भारत स्काउट गाइड़- प्रथम व द्वितीय सोपान शिविर परीक्षा का हुआ शानदार समापन

देश के भावी कर्णधारों की क्रियाशीलता व तत्परता देख उपस्थित गण़मान्य जन हुए हत्प्रभ,की सराहना

महेन्द्र राज  (मण्डल प्रभारी)

अटल बिहारी इंटर कॉलेज उन्नाव के बच्चो का स्काउट कैंप गाँधी नगर तिराहा एन सी सी ग्राउंड मे स्काउट ध्वज अवतरण के साथ संपन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य एन.सी. सी सूबेदार रहे।

इस मौके पर स्काउट बच्चो और एन.सी. सी कैडेटों ने संयुक्त रूप से बिना बर्तन का भोजन चोखा बाटी बनाया।शिविर में प्रथम व द्वितीय सोपान के बच्चो ने तंबू निर्माण,

टॉवर और पुल निर्माण कर अपनी क्रिया शीलता का प्रदर्शन किया।शिविर का निरीक्षण अतिथियों द्वारा किया

गया।इस अवसर पर कैंप फायर का अयोजन भी किया गया।इस मौके पर सीनियर लीडर ट्रेनर स्काउट सुमन

किशोर तिवारी,सहायक लीडर ट्रेनर अलोपी शंकर मिश्रा,स्काउट गाइड कमिश्नर व प्रधानाचार्य अजब सिंह यादव,लीडर ट्रेनर गाइड नीता सिंह,स्काउट सचिव रवि कुमार पांडेय,डी.एस.एन महाविद्यालय के एन.सी.सी लेफ्टिनेंट डॉ.विपिन सिंह,आईटीआई एन.सी.सी रवि रंजन सिंह,रोवर स्काउट लीडर भरत लोधी तथा देश के भावी कर्णधारों के शिल्पी स्काउट मास्टर सरोज कुमार आदि उपस्थित रहे।