विश्व प्रसिद्ध जादूगर ज्ञानेंद्र भार्गव का जादू, मऊ नगर पंचायत में होगा प्रदर्शित
मऊ, चित्रकूट: मऊ नगर पंचायत बाजार रोड स्थित राधेश वस्त्रालय के सामने जयसवाल जी के हाता में 30 नवंबर से एक चमत्कारी जादू शो का आयोजन होने जा रहा है। यह शो प्रस्तुत करेंगे विश्व प्रसिद्ध जादूगर ज्ञानेंद्र भार्गव, जो अपने अद्भुत जादू से दर्शकों को चकित कर देंगे।
ज्ञानेंद्र भार्गव ने मऊ में अपने शो की शुरुआत से पहले एक प्रेस वार्ता आयोजित की, जिसमें उन्होंने बताया कि उनका जादू केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं है, बल्कि वे समाज में सकारात्मक बदलाव के संदेश भी देते हैं। दहेज प्रथा, नशा मुक्ति, हरित क्रांति और महिलाओं की सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर उनके जादू के माध्यम से जागरूकता फैलाने का प्रयास है।
ज्ञानेंद्र भार्गव ने कहा, “भारत के विभिन्न हिस्सों में मैंने शो किए हैं, लेकिन मऊ नगर में 20 साल बाद अपनी कला प्रस्तुत करने का अवसर मिला है। यह मेरे लिए एक विशेष पल है।"
प्रेस वार्ता के बाद, उन्होंने मऊ कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार राय के साथ आंखों में पट्टी बांधकर मोटरसाइकिल से मऊ नगर का भ्रमण किया, जो दर्शकों के लिए एक आकर्षक अनुभव था।
यह जादू शो 15 दिनों तक लगातार जारी रहेगा, जिसमें जादूगर के अद्भुत करतब दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे। ज्ञानेंद्र भार्गव, जो प्रयागराज के लालापुर भटपुरा ग्राम पंचायत के निवासी हैं, अपने जादू के लिए पूरे भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध हैं। मऊ नगर पंचायत में उनका स्वागत जोरदार तरीके से किया जा रहा है, और यह शो दर्शकों के लिए एक शानदार मनोरंजन का अनुभव बनेगा।