UP निकाय चुनाव में देरी- सुप्रीम कोर्ट मे टली सुनवाई- अब 27 मार्च को

UP निकाय चुनाव में देरी- सुप्रीम कोर्ट मे टली सुनवाई- अब 27 मार्च को

उत्तर  प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव का इंतजार लगातार लंबा होता जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट में आज होने वाली सुनवाई टाल दी गई है, अब अगली सुनवाई 27 मार्च को की जाएगी। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर कोई फैसला नहीं आ सका है। सुप्रीम कोर्ट में नगर निकाय चुनाव को लेकर दाखिल की गई याचिका की सुनवाई टल गई है। अब अगली सुनवाई 27 मार्च को की जाएगी। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए आदेशों में ट्रिपल टेस्ट के आधार पर नगर निकाय के मेयर एवं अध्यक्ष की सीटों का आरक्षण किया जाना है।

हाईकोर्ट के आदेश पर योगी सरकार की ओर से गठित किए गए उत्तर प्रदेश राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। इसमें पिछड़ों को आरक्षण देने का फार्मूला दिया गया है। राज्य सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में इस रिपोर्ट को प्रस्तुत करते हुए नगर निकाय चुनाव कराने की अनुमति मांगी गई है। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई होनी है। लेकिन आज होने वाली सुनवाई के 27 मार्च तक टल जाने के चलते नगर निकाय चुनाव का इंतजार अब और लंबा हो गया है।