फसलों की रखवाली कर रहा था किसान, सांड ने पटक-पटककर मार डाला
कानपुर में अन्ना मवेशियों का आतंक थम नहीं रहा। महाराजपुर के फुफुवार सुई थोक में 71 साल के किसान जागेश्वर को सांड़ ने पटक-पटकर मार डाला। दरअसल, जागेश्वर मंगलवार रात को अपनी फसल की रखवाली कर रहे थे। तभी सांड़ों का एक झुंड खेतों में घुस गया।
जागेश्वर ने उन्हें भगाया, तो एक सांड़ ने हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शी किसान रामकुमार के अनुसार सांड़ ने उन्हें 10 बार पटका। बुधवार रात को हैलट में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। तीन दिन में सांड़ के हमले से यह दूसरी मौत है। 18 दिसंबर को कैंट में इकलाख को सांड़ ने पटककर मार डाला था।
जागेश्वर के खेत गांव से कुछ दूरी पर हैं। वे रोज की तरह मंगलवार रात को भी खेत की रखवाली करने गए थे। इसी दौरान सांड़ों का एक झुंड खेत में घुसकर फसल बर्बाद करने लगा। जागेश्वर ने सांड़ों को भगाने के लिए आवाज लगाई तो एक सांड़ उनकी तरफ दौड़ा। जागेश्वर भी बचने के लिए भागे, लेकिन सांड़ ने दौड़ाकर उन पर हमला कर दिया।