रेड क्रॉस सोसाइटी के लिए बनेंगे एक हजार नए सदस्य , प्रमाण पत्र व परिचय पत्र 15 जून तक देने के निर्देश
जून के प्रथम सप्ताह में समिति का शुरू होगा स्थाई : सीएमओ

संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | जिलाधिकारी डॉ राजकमल यादव की अध्यक्षता में रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक में सचिव अभिमन्यु गुप्ता ने विगत वर्षों में बनाए गए सदस्यों को प्रमाण पत्र एवं परिचय पत्र प्रदान करने की मांग उठाई, जिसे जिलाधिकारी ने स्वीकारते हुए कहा कि, 15 जून तक सभी को प्रमाण पत्र एवं परिचय पत्र प्रदान किए जाएंगे तथा 1000 नए सदस्य भी जोड़े जाएंगे |
जिलाधिकारी के सभागार में आयोजित बैठक में बताया गया कि, 1160 रुपए देकर कोई भी व्यक्ति रेडक्रॉस समिति का सदस्य बन सकता है | बैठक में अभिमन्यु गुप्ता ने स्थाई कार्यालय न होने की परेशानी से अवगत कराया , जिसपर सीएमओ डॉ दिनेश कुमार ने कहा कि, जून के प्रथम सप्ताह में जिला संयुक्त अस्पताल बागपत में कार्यालय के लिए स्थान आवंटित कर दिया जाएगा |
दूसरी ओर कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि ,डीआईओएस के माध्यम से इंटर कॉलेज से रेडक्रॉस का लम्बित अंशदान शीघ्र मंगाया जाए ,जिसके लिए जिलाधिकारी ने तुरंत आदेश अनुपालन करने के लिए कहा | बैठक में जिला प्रभारी एसीएमओ डॉ एमएम भदोरिया ,जिला संयुक्त अस्पताल के सुपरिंटेंडेंट डॉ एसके चौधरी एवं डिप्टी सीएमओ यशवीर सहित रेडक्रॉस समिति के चेयरमैन दीपक गोयल वाइस चेयरमैन अजय गोयल उप संरक्षक हंसराज गुप्ता जिला कार्यकारिणी सदस्य मनोज गोयल ने भी रेड क्रॉस के नए सदस्य बनाने में सहयोग करने के लिए संकल्प लिया | बैठक में डॉ यशवीर सिंह ने रेडक्रॉस आंदोलन की उपयोगिता से अवगत कराया |