एक वर्ष से खराब पडी है डाकघर में आधार कार्ड बनाने वाली मशीन, लोग परेशान, सभासदों ने किया प्रदर्शन

संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बड़ौत। तहसील क्षेत्र के दोघट स्थित डाकघर में एक साल से आधार कार्ड बनाए जाने का काम ठप्प। एक साल से खराब हुई मशीन को ठीक कराने की फुर्सत नहींं है उच्च अधिकारियों को ।
लोगों की परेशानी हल न होने पर नगर पंचायत के सभासदों ने डाकघर पर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि, एक वर्ष से आधार कार्ड मशीन खराब पड़ी है, जिसके कारण कस्बावासियों को दूसरे गांव में जाकर अपने आधार कार्ड बनवाने पड़ रहे हैं। उन्होंने समस्या का जल्द समाधान न होने पर धरने की चेतावनी दी है।वहीं डाकपाल सत्यदेव सिंह ने बताया कि, तकनीकी खराबी के कारण आधार कार्ड नहीं बन रहे हैं। सोमवार तक मशीन ठीक करा दी जाएगी। इस मौके पर गोपाल, अंकित, अमित, सतेंद्र, साबिर, संदीप कुमार, इमरान, सुरेंद्र कुमार मौजूद रहे।