चौहान गुट जिलाध्यक्ष मो0 उमर के नेतृत्व में सैकड़ों व्यापारियों ने डीएम व एसपी को सौंपा ज्ञापन
प्रदेश अध्यक्ष को धमकी देने के मामले में कार्यवाही न किये जाने से व्यापारियों में दिखा भारी आक्रोश
रमेश बाजपेई
रायबरेली। योगी सरकार लगातार भ्रष्टाचारियों पर अंकुश लगाने का लगातार प्रयास कर रही है। वहीं भ्रष्टाचार दिन-ब-दिन बढ़ता दिखाई दे रहा है। सिंचाई विभाग रायबरेली के अधिकारियों के साथ सिंचाई विभाग के ठेकेदार मिलकर भ्रष्टाचार करते हुए खुलेआम शिकायत करने वालों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं लेकिन रायबरेली पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की। चौहान गुट प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी ने पूरी जानकारी देते हुए बताया कि हमारे संगठन उ0 प्र0 उधोग व्यापार मण्डल (चौहान गुट) के प्रदेश अध्यक्ष जी.सी.सिंह चौहान को धमकी संगठन बर्दाश्त नहीं करेंगा। हमारे प्रदेश अध्यक्ष हर गरीब व हर व्यापारी का मददगार हैं और उसके साथ यह घटना निंदनीय है, उन्होंने कहा कि अठेहा रजबहा के उमरार व छीटू माइनर में साफ सफाई में गोलमाल कर भ्रष्टाचार होने पर किसानों की समस्या को देखते हुए चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान व उनकी टीम ने बीती 6 दिसंबर 2023 को एक ज्ञापन सौंपा था। जिस पर डीएम की जाँच के बाद बौखलाये ठेकेदार ने जीसी सिंह चौहान को फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी, जिस पर थाना कोतवाली नगर में धारा 507 का मुकदमा दर्ज होने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही न होने के चलते जनपद भर के व्यापारियों में काफी आक्रोश है जिसके चलते गुरूवार को चौहान गुटजिलाध्यक्ष मो. उमर के नेतृत्व में सैकड़ों व्यापारियों ने डीएम व एसपी को एक ज्ञापन सौंपा है। मीडिया प्रभारी इम्तियाज खान व वसीम खान ने जानकारी देते हुए बताया कि जान से मारने की धमकी देने वाले दबंग ठेकेदार व सांठगांठ करने वाले अधिकारियों के खिलाफ आज संगठन नेकार्यवाही की मांग की है। इस पर तत्काल कार्यवाही कराई जाये नहीं तो हमारे संगठन द्वारा मजबूरन 25 दिसम्बर 2023 को 75 जिलों के व्यापारियों व किसानों द्वारा लखनऊ में शांतिपूर्वक तरीके से धरना प्रदर्शन करने के लिये बाध्य होंगे। जिस पर जिलाधिकारी रायबरेली व पुलिस अधीक्षक रायबरेली ने जल्द कार्यवाही किये जाने का अश्वाशन दिया है। ज्ञापन देने में जिलाध्यक्ष मो0 उमर, प्रदेश सचिव संदीप पाठक, प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी, महिला जिलाध्यक्ष प्रतिमा चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी इम्तियाज अहमद खान, प्रदेश संगठन मंत्री अमित फौजी, शुभम शुक्ला, दानिश सहित सैकड़ों की संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।