श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से आए पूजित अक्षत कलशों की मातृशक्ति द्वारा निकाली गईं नगर में विशाल कलश यात्रा।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से आए पूजित अक्षत कलशों की मातृशक्ति द्वारा निकाली गईं नगर में विशाल कलश यात्रा।

ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा 

एटा। अयोध्या धाम से आमंत्रण स्वरूप आए पूजित अक्षत को श्री राम दरबार से सैंकड़ों संख्या में मातृ शक्ति ने कलशों में धारण कर जी टी रोड़, घंटाघर, महावीर पार्क, से ग्रीन गार्डन ठंडी सड़क तक कलश यात्रा निकाली। जगह जगह स्थानीय व्यापारियों और रामभक्तों द्वारा कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा की गईं।साथ जनपद की प्रत्येक नगर पंचायत, नगर पालिका तथा मंडलों तक पूजित अक्षत भेज दिए। शिव शंकर वार्ष्णेय सह विभाग संघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बताया 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से पूर्व श्री रामलला के दर्शन का न्यौता पूजित अक्षत, चित्र, पत्रक के माध्यम से प्रत्येक परिवार तक पहुंचेगा। सभी अपने नज़दीक के मंदिर को सजा कर प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन राम भजन , रामायण पाठ हनुमान चालीसा आरती कर इस सुवसर को राममय बना पुण्य लाभ अर्जित करेगें।
सुधाकर गुप्ता जिला अध्यक्ष विहिप ने कहा विश्व हिन्दू परिषद्/बजरंग दल और स्वयंसेवकों की खंड स्तर तक की पूजित अक्षत व साहित्य वितरण समिति तैयार हो चुकी है। सुधा गुप्ता नगरपालिका अध्यक्षा, सीमा वार्ष्णेय, आशू वार्ष्णेय, अर्चना गुप्ता, प्रियंका गुप्ता, रीना वर्मा, उपासना सिंह,मीनाक्षी वार्ष्णेय, नम्रता पाठक, रुचिका चौहान, नेहा चौहान, दीप्ति कुशवाह, निशा चौहान, सुनीता पाठक सहित सैकड़ों मातृशक्ति ने कलश धारण कर सहभागिता करी यात्रा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से कुलदीप विभाग प्रचारक, विकास कुमार जिला प्रचारक, संजीव पांडे जिला कार्यवाह , राजीव वर्मा,मानवेंद्र नगर प्रचारक, ग्रीश नगर कार्यवाह विश्व हिन्दू परिषद से शिवांग गुप्ता जिलामंत्री, राजेश चौहान जिला धर्म प्रसार प्रमुख, मुकेश राठौर , सुनील चौहान, निर्मल चौहान, अनुभव गुप्ता, अवधेश कुशवाह, अनुराग वशिष्ठ, राजेश्वर शास्त्री, राजेश साहू, राम लखन। साथ ही एटा नगर से राकेश वार्ष्णेय वरिष्ठ समाज सेवी पंकज गुप्ता भाजपा, सचिन उपाध्याय, विवेक वशिष्ठ, राकेश गुप्ता, प्रदीप भामाशाह, दिलीप पचौरी,दीपक कुशवाह आदि यात्रा में सम्मालित रहे।