हमारी संस्कृति हमारी पहचान संस्कृति उत्सव हेतु ब्लॉक शीतलपुर तहसील के पंजीकृत प्रतिभागियों का ऑडिशन जिला पंचायत संसाधन केंद्र के सभागार में किया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा
एटा। लोक संस्कृति की विभिन्न विधाओं के संरक्षक एवम कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए हमारी संस्कृति हमारी पहचान संस्कृति उत्सव हेतु ब्लॉक शीतलपुर तहसील एटा के पंजीकृत प्रतिभागियों का ऑडिशन जिला पंचायत संसाधन केंद्र के सभागार में हुआ। जनपद स्तर हेतु कलाकार चयन प्रक्रिया में प्रतिभा, रुचि सिंह, दीक्षा, बंटी , विकेश, प्रथम परमार, सत्यवीर सिंह, सृष्टि, सिद्धि दीक्षित, करन सिंह क्रोधी, श्यामवीर सिंह, सुखवीर सिंह, परवेंद्र कुमार शास्त्री, शिवराज, अरविंद अकेला, सत्यवीर सरस, श्रीमती कमलेश आदि 50 प्रतिभागी कलाकारों ने प्रतिभाग किया। शैल शशि, रूपाली गुप्ता एवम अशोक तिवारी ने निर्णायक की भूमिका अदा की। इस अवसर पर तहसीलदार सदर नीरज वार्ष्णेय, सयुंक्त खण्ड विकास अधिकारी शीतलपुर शिव कुमार, पर्यटन अधिकारी हेमंत शर्मा, संस्कृति उत्सव कार्यक्रम हेतु नामित जिला नोडल मयंक तिवारी, बसंत पतझड़, सूर्यकांत, प्रदीप तोमर, महेश मंजुल, डॉ सुधीर पालीवाल, आदि उपस्थिति रहे।