पूरा महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने आए युवक के दो फोन व 6 हजार रुपए चोरी 

पूरा महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने आए युवक के दो फोन व 6 हजार रुपए चोरी 

बालैनी
संजीव शर्मा

पूरा महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने  अश्वनी सैनी बगरा जिला मुजफ्फरनगर आया था जलाभिषेक करके  उतरी गेट पर आराम कर रहा था आराम करते समय अश्वनी को नींद आ गई जैसे ही अश्वनी सो कर उठा तो देखा दोनो फोन और जेब में रखे 6 हजार रुपए गायब है अश्वनी ने इसकी सूचना निकट पूरा महादेव चौकी पर दी सूचना के आधार पर पुलिस ने मंदिर में लगे कैमरे देखे लेकिन कोई सुराक नही मिला है 


थाना पुलिस का कहना है की पीड़ित अश्वनी बगरा मुजफ्फरनगर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच की जा रही है