पत्रकार के निधन पर एटा की मीडिया में शोक

पत्रकार के निधन पर एटा की मीडिया में शोक

-ब्यूरो मिथुन गुप्ता

एटा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष एवं जनपद की मीडिया के चहेते पत्रकार अरविन्द गुप्ता का बीते दिन आगरा में उपचार के दौरान निधन होने से जनपद की मीडिया में शोक की लहर दौड़ गयी, बड़ी तादात में पत्रकार उनके आवास पर पहुँचे, शोकाकुल माहौल में शहर के मोक्षधाम भूतेश्वर पर रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया गया और आज आगरा रोड स्थित दीपाशीष गेस्ट हॉउस में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा शोक सभा आहूत की गई, इस दौरान जनपद के अलग अलग स्थानों से पत्रकारो ने शोक सभा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रख ईश्वर से प्रार्थना की और स्वर्गीय अरविन्द गुप्ता के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शोकसभा में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष रामनरेश चौहान, स्व.अरविन्द गुप्ता के बड़े भाई प्रदीप भामाशाह, एटा सदर सीट से विधायक रह चुके प्रजापालन वर्मा, समाजसेवी ग्रीस वर्मा, ग्रापए के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार मदन गोपाल शर्मा, राजाराम यादव, महेश वर्मा, प्रमोद लोधी, राकेश कश्यप, प्रवीण पाठक, पंकज गुप्ता, पवन पाठक, राजीव मिश्रा, वैभव जैन, अमित गुप्ता, अमित आर्य, पवन चतुर्वेदी, संतोष शर्मा, आशु शर्मा, अनुज मिश्रा, डॉ हरीश यादव, आशु पाराशर, दीपक दीक्षित, अमित माथुर, सोनू माथुर, राज वर्मा, रितेश यादव, संतोष यादव, इब्राहिम खान, रामप्रसाद माथुर, ए.पी.चौहान, योगेश यादव, दिनेश शर्मा, अमित यादव, मुकेश माथुर, सुनील गौतम, भारत वर्मा, चंचल लोधी, आशीष गौतम, संजीव चौहान, राहुल वर्मा, पी.एस. राजपूत, वैभव पचौरी, आदि जिले के पत्रकार शोक एवं श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित रहे । शोक सभा का संचालन बबलू चक्रवर्ती ने किया इस दौरान ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष शंकर देव तिवारी ने मोबाइल पर ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर पत्रकारो ने न सिर्फ दिवंगत अरविंद गुप्ता की यादों को ताजा किया बल्कि उनके बिचारों को सराहाते हुये परिवार की यथा संभव मदद करने का भी भरोसा दिया। इसी क्रम में बनारस के वरिष्ठ पत्रकार सुनील जायसवाल की वयोवृद्ध माताजी का बीते दिन लंबी बीमारी के चलते उपचार के दौरान हुये निधन की सूचना पर राष्ट्रीय पत्रकार सहायता समूह द्वारा शोक व्यक्त कर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रभु से प्रार्थना की और ऑनलाइन श्रद्धांजलि अर्पित की। शोक व्यक्त अम्वेड्कर नगर से वरिष्ठ पत्रकार अबधेश मिश्रा, हरियाणा अमर उजाला के ब्यूरो एवं वरिष्ठ पत्रकार जगदीश यादव, गाजियाबाद से योगेश कुमार, वाराणसी से निखिल मिश्रा, दिल्ली से स्वतंत्र सिहन भुल्लर, एटा के जलेसर से रवेन्द्र जादौन आदि मीडिया से जुड़े वरिष्ठ पत्रकारो ने दुख प्रकट कर श्रद्धांजलि अर्पित की।