मोतियाबिंद का हुआ निशुल्क जांच
वाराणसी मंडल ब्यूरो चीफ पंकज झा
20 लोगो का हुवा जांच 3 मरीजों का हुआ आपरेशन
रामेश्वर lवाराणसी श्री राम लक्ष्मी नारायण मारवाड़ी हिंदू अस्पताल के एक टीम ने बरेमा सचिवालय पर स्वास्थ कैंप लगा कर ग्रामीणों का जांच कर दवा का वितरण किया। वही डॉक्टर रजनीश कुमार तिवारी ने बताया की मोतियाबिंद का आपरेशन के लिए आज तीन मरीजों को मारवाड़ी हिंदू अस्पताल लाया गया,जिनका निशुल्क आपरेशन और दवा दे कर घर भेज दिया जाएगा।इस मौके पर अनिल प्रजापति,ग्राम प्रधान राज कुमार सोनकर,आकाश चौधरी,बुद्धिराम,बिहारी सोनकर, अशोक कुमार, फुलजर आदि लोग मौजूद रहे।