सीसीएसयू द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में जेवी कालेज के छात्र पहलवानों ने 4 गोल्ड समेत 8 पदक जीते

सीसीएसयू द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में जेवी कालेज के छात्र पहलवानों ने 4 गोल्ड समेत 8 पदक जीते

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बडौत | चौ चरण सिंह विश्वविद्यालयों, मेरठ द्वारा आयोजित अंतर- महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में जनता वैदिक कालेज के छात्र पहलवानों का जलवा | चार स्वर्ण मेडल तथा दो - दो रजत और कांस्य पदक हासिल कर महाविद्यालय और जनपद का नाम किया रोशन | 

चौ चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अन्तर-महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र पहलवान आयुष कुमार ने 65 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक,, राजन तोमर ने 74 किग्रा वर्ग में काँस्य पदक, अनुज तोमर ने 79 किग्रा में स्वर्ण पदक , विकसित खोखर ने 86 किग्रा में रजत , अर्जुन तोमर 92 किग्रा में स्वर्ण पदक , निखिल तोमर 125 किग्रा में कांस्य पदक , विक्रान्त ने 63 किग्रा में रजत पदक व मोहित खोखर 87 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल कर विश्वविद्यालय स्तर पर कालेज और जनपद का नाम रोशन करने पर आशीर्वाद, उत्साहवर्धन तथा नवोदित छात्र प्रतिभाओं को प्राचार्य प्रो जयकुमार सरोहा द्वारा सम्मानित किया गया |

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो जय कुमार सरोहा, मुख्य नियन्ता डाॅ विनय कुमार, डा उमेन्द्र खोखर, डा गीता तालियान, एसि प्रो अनन्त कुमार, डा अनिल सरोहा, डा मनोज राणा आदि उपस्थित रहे।