हाईस्कूल व इंटर के 20 मेधावी छात्रों को टेबलेट व ₹21000 का चेक देकर किया सम्मानित

हाईस्कूल व इंटर के 20 मेधावी छात्रों को टेबलेट व ₹21000 का चेक देकर किया सम्मानित

••परीक्षा पर चर्चा का लाइव प्रसारण देख बढ़ा उत्साह

••एडीएम ने बढिया नंबर पाने के लिए अपने अनुभव किए साझा

••जितना ऊंचा लक्ष्य होगा सफलता उतनी बेहतर होगी : सीडीओ

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बागपत | उत्तर प्रदेश बोर्ड की वर्ष 2022 की हाईस्कूल एवं इंटर परीक्षा में जनपद के सर्वोच्च10- 10 मेधावी विद्यार्थियों का चयन किया गया जिन्हें एडीएम प्रतिपाल चौहान व मुख्य विकास अधिकारी एमएल व्यास , जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र, टेबलेट व ₹21000 का चेक देकर सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया।

जनपद स्तर पर 10 हाईस्कूल के व 10 इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को इस पुरस्कार के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने चयन किया था।इंटर के मेधावी विद्यार्थियों में आकांक्षा शर्मा, अंकुश कुमारी ,खुशी कुमारी, स्वाति , गुंजन ,माही ,उज्ज्वल तोमर , आर्या , अनिकेत ,जैनेंद्र कुमार उपस्थित रहे ।

हाई स्कूल के जनपद के 10 मेधावी विद्यार्थियों में मानसी, विशु चौधरी, खुशी चौधरी, प्रिया, गरिमा तोमर , अंजली सिंह ,वैभव कुमार, रोहित, हर्षित, सुजाता धनकड़ को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मेधावी छात्रों ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम ,परीक्षा पर चर्चा ,का सजीव प्रसारण देखा | प्रधानमंत्री का उद्बोधन सुनकर बच्चों ने अच्छा बताया और देश सेवा के लिए जोश उत्पन्न हुआ ।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने भी बच्चों को परीक्षा को किस तरीके से पास किया जाए और अच्छे नंबर प्राप्त किए जाएं ,के संबंध में अपने अनुभव साझा किए और कहा ,सकारात्मक सोच के साथ ही पढ़ाई करें ,नोट्स बनाएं और उनका हौसला बनाये रखें।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा, बच्चे अगर पास होने के लिए पढेंगे, तो पास ही होंगे ,इतनी मेहनत करें कि ,हमें टॉप करना है , क्योंकि जितना बड़ा लक्ष्य होगा उसी के अनुसार अपने आपको तैयार करना होगा।जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह ने सभी का धन्यवाद अर्पित किया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।