पुलिस लाइन परिसर में नवनिर्मित *जिमनेजियम हॉल* का उद्घाटन किया गया

पुलिस लाइन परिसर में नवनिर्मित *जिमनेजियम हॉल* का उद्घाटन किया गया


हापुड़ 
पुलिस महानिरीक्षक राजीव समरभाल मेरठ परिक्षेत्र  द्वारा *पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा* की उपस्थिति में परेड की सलामी ली गयी एवं परेड निरीक्षण* के उपरान्त *पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं मैस, बैरक, क्वार्टर गार्ड, शस्त्रागार, परिवहन शाखा, जी0डी0कार्यालय, गणना कार्यालय व यातायात कार्यालय आदि का *वार्षिक निरीक्षण* कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा पुलिस लाइन परिसर में नवनिर्मित जिमनेजियम हॉल* का उद्घाटन किया गया।_