शामली निवासी बाइक सवार दंपति अज्ञात वाहन से घायल, अस्पताल में भर्ती

संवाददाता राहुल राणा
दोघट। बड़ौत - बुढ़ाना मार्ग पर दाहा भड़ल के बीच अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से बाइक सवार दंपति हुआ घायल। राहगीरों ने घायलों को उपचार के लिए बड़ौत भिजवाया ।
शामली निवासी राकेश अपनी पत्नी सविता को लेकर बाइक से रविवार शाम बिजरौल गांव में अपनी रिश्तेदारी में जा रहा था। बताया कि, दाहा गांव के निकट अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें राकेश व उसकी पत्नी सविता घायल हो गई। राहगीरों ने घायलों को उपचार के लिए बड़ौत अस्पताल में भिजवाया। थानाध्यक्ष दोघट भूरेंद्र सिंह ने बताया कि ,मामले की कोई शिकायत उनके पास नहीं आई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई कराई जाएगी।