सडक मार्ग के निर्माण के लिए मिली स्वीकृति, कार्य शीघ्र

सडक मार्ग के निर्माण के लिए मिली स्वीकृति, कार्य शीघ्र

संवाददाता राहुल राणा

दोघट। पुसार बरनावा मार्ग पर बेगमाबाद गढ़ी गांव के पास शीघ्र सड़क तैयार कराई जाएगी। इसके लिए शीघ्र ही मार्ग पर काम शुरू होगा। जेई गंगा सिंह ने बताया कि ,यह मार्ग बेहद जर्जर बना हुआ है इसकी शिकायत क्षेत्रवासी बराबर करते आए हैं, जिसके कारण इस मार्ग के प्रस्ताव शासन को भेजा गया था।शासन से प्रस्ताव स्वीकृत हो गया है ,शीघ्र ही मार्ग तैयार कराया जाएगा। इस मार्ग के बनने से क्षेत्र वासियों को बड़ी राहत मिल सकेगी।

बता दें कि,इस मार्ग के निर्माण के लिए ग्रामीण धरने प्रदर्शन तक कर चुके , लेकिन समाधान नहीं हो रहा था। इस मार्ग से दाहा बरनावा व बड़ौत बुढ़ाना मार्ग भी जुड़ता है, जिससे दर्जनों गांवों को इसका लाभ मिल सकेगा।