जिलाधिकारी ने की आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने बाले संदर्भों की समीक्षा
डिफाल्टरों के प्रति की नाराजगी व्यक्त
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बागपत | प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जनता की शिकायतों का त्वरित गति के साथ निस्तारण कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राज कमल यादव ने कलैक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने बाले संदर्भों की समीक्षा बैठक की | जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कार्यालयाध्यक्षों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि ,जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता के साथ करें।
जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा, जो अधिकारी, शिकायत का गुणवत्ता के साथ निस्तारण नहीं करेंगे उनकी कार्यशैली से मुख्यमंत्री कार्यालय को अवगत कराया जाएगा | वहीं आईजीआरएस पोर्टल पर उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण ,विकास प्राधिकरण, पूर्ति निरीक्षक खेकड़ा के डिफाल्टर की श्रेणी में आने वाले संदर्भों पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और उन्हें कड़े निर्देश दिए कि तत्काल डिफाल्टर संदर्भ को निस्तारित किया जाए | कहा कि, डिफाल्टर श्रेणी में कोई शिकायत ना आये, जो आई हैं उनका निस्तारण करें |
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुये कहा कि, यदि किसी भी अधिकारी के द्वारा आईजीआरएस प्रकरण में लापरवाही बरती जाती है ,तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही अमल में लायी जायेंगी |
इस अवसर पर ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी एमएल व्यास, जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह ,एसडीएम खेकड़ा अपूर्वा यादव कृषि उपनिदेशक प्रशांत कुमार सहित आदि उपस्थित रहे।