साथ लेने आये पति के साथ हुए विवाद के बाद विवाहिता फांसी के फंदे पर झूली
रिपोर्ट भवानी सैनी
बेहट। संवाददाता
कोतवाली बेहट के गांव मांझीपुर में अपने मायके में आयी एक विवाहिता का पति के साथ कुछ विवाद हो गया। जिसके बाद उसका पति तो अपने गांव लौट गया लेकिन गुस्साई विवाहिता ने आम के पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने मृतका की शिनाख्त की। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना शनिवार की सुबह की है जानकारी के अनुसार गांव मांझी पुर निवासी महेंद्र पुत्र बरवा की पुत्री वैशाली की शादी गंगोह इलाके के गांव खेड़ी फतेहपुर निवासी गौरव पुत्र बीरबल के साथ 1 वर्ष पूर्व हुई थी। बीते 30 अप्रैल को उसका पति गौरव उसे ले जाने के लिए आया किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया जिसके बाद उसका पति गौरव तो अपने गांव वापस लौट गया लेकिन वैशाली उसी दिन से गायब हो गई ,आज शनिवार सुबह करीब 9:00 बजे पास के बाग मालिक कलीम पुत्र शहीद पेड़ पर एक युवती का शव लटका हुआ देखा। उसने आसपास ग्रामीणों को सूचना दी तो उसकी शिनाख्त वैशाली पुत्र महेंद्र के रूप में की गई। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन करते हुए शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया इस बारे में कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार पांडे का कहना है कि जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।