पुलिस की संयुक्त टीम की जवाबी फायरिंग में आरक्षी के हत्यारे ढेर

विष्णु चंसौलिया ब्यूरो जालौन

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सीओ सिटी जीएस त्रिपाठी के नेतृत्व में एसओजी/सर्विलांस, उरई पुलिस तथा थाना आटा पुलिस की संयुक्त टीम ने गत दस मई को आरक्षी भेदजीत सिंह के हत्यारों को मुठभेड़ के दौरान आत्मरक्षार्थ गोली चलाने से कल्लू निवासी रहइया तथा रमेश निवासी सरसौखी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस अस्पताल ले गई जहाँ डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस मुठभेड़ में उरई कोतवाल को हाथ में गोली लगी है, उनका उपचार कराया जा रहा है। पुलिस को उनके पास से एक एक अवैध तमंचा तथा आरक्षी का क्षतिग्रस्त पर्स, मोबाइल बरामद हुआ है।