मामूली बात को लेकर छ : घायल एक की मौत, पीएसी तैनात, पुलिस जांच में जुटी

मामूली बात को लेकर छ : घायल एक की मौत, पीएसी तैनात, पुलिस जांच में जुटी
फोटो मृतक

संवाददाता शमशाद

 रटौल | गली में बच्चों के थूकने को लेकर हुई गाली गलौच तथा बीचबचाव में जुटे 60 वर्षीय हाफिज जमील किए गए हमले में घायल | उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय हुई मौत | 

 कस्बे के वार्ड नंबर 5 उत्तम नगर के हजीरा मोहल्ले में शनिवार देर शाम मामूली बात को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया ,जिसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोग हुए घायल । मारपीट में एक बुजुर्ग की मौत। एहतियात के मद्देनजर पीएसी तैनात, पुलिस मामले की जांच में जुटी ।

शनिवार करीब आठ बजे रटौल निवासी एक पक्ष हाफिज जमील व दूसरे पक्ष के शरीफ शेख के बच्चों में गली में थूकने को लेकर गाली गलौच हो गई। उसी समय नमाज पढ़ने जा रहे हाफिज जमील दोनों बच्चो के बीच बचाव में जुट गए । आरोप है कि, उसी दौरान दूसरे पक्ष ने उनके साथ मारपीट कर दी ,जिसमें वह घायल होकर बेहोश हो गए। परिजन घायल अवस्था में हाफिज जमील को अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन बीच रास्ते में ही जमील की मौत हो गई। 

इसी दौरान मृतक हाफिज जमील के परिजनों को फोन आया कि, दूसरे पक्ष ने उनके घर पर पथराव कर दिया है, जिसमें दोनों पक्षों में करीब आधा दर्ज से अधिक लोग घायल हो गए | बताया गया कि, मृतक हाफिज जमील के पक्ष से शहजाद, जिशांत, महिला नन्नी, तालीम व दूसरे पक्ष से भी दो लोग घायल हुए हैं । पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर झगड़े को शांत कराया। वहीं पीड़ित परिवार के साबिर ने आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने की तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

कस्बे में तनाव को लेकर पीएसी तैनात

झगड़े में हुई बुजुर्ग की मौत से कस्बे में जहाँ संनाटा पसरा हुआ है, वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है तथा कस्बे में बुजुर्ग की मौत से तनाव की स्थिति को देखते हुए पीएसी बल तैनात कर दिया गया है | देर शाम पास ही के कब्रिस्तान में शव को सुपूर्द ए खाक कर दिया गया |