ग्रीष्मा अवकाश से पहले मनाया गया बैग रहित दिवस बच्चों ने बनाए स्वादिष्ट व्यंजन मौज मस्ती से सरोबार हुआ स्कूल प्रांगण।

ग्रीष्मा अवकाश से पहले मनाया गया बैग रहित दिवस बच्चों ने बनाए स्वादिष्ट व्यंजन मौज मस्ती से सरोबार हुआ स्कूल प्रांगण।


मवाना इसरार अंसारी। जिंदगी में सफलता पाने के लिए जोखिम तो उठाना पड़ता है सीढ़ियां चढ़ते समय ऊपर जाने के लिए नीचे की सीढ़ी से पैर हटाना पड़ता है। इन्हीं पंक्तियों के साथ नगर के मेरठ रोड स्थित मदर्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में बैग रहित दिवस का आयोजन किया गया। नई शिक्षा नीति का अनुसरण करते हुए बृहस्पतिवार को विद्यार्थियों ने हर्षोल्लास का अनुभव किया। इस दौरान विद्यालय की प्रबंधक ने कहा कि विद्यालय तनाव रहित और खुशी का पर्यावरण प्रदान करता है। हम विद्यार्थियों में परस्पर प्रेम, सौहार्द, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम अन्य विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र-छात्राओं में नई ऊर्जा का संचार करते हैं । हम बच्चों के पूर्ण मानसिक और शारीरिक विकास की ओर ध्यान देते हैं। आज बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी से यूकेजी के बच्चों के लिए फ्रूट पार्टी कक्षा प्रथम से पांचवी तक के बच्चों ने नॉन फायर कुकिंग की जिसमें बच्चों ने भेलपुरी सैंडविच बनाकर अपनी इस कला का प्रदर्शन किया और बड़ी कक्षाओं के बच्चे अपने-अपने घरों से स्वादिष्ट भोजन बना कर लाए जिसको उन्होंने आपस में मिलजुल कर खाया और सभी को खिलाया। इसके बाद सभी बच्चे स्कूल ग्राउंड में एकत्रित हुए और डांस का आनंद उठाया ।अध्यापक और बच्चों ने मिलकर इस ग्रीष्मा अवकाश से पहले इस दिन को यादगार बनाया। नन्हे- नन्हे बच्चे रंग-बिरंगे परिधानों में ऐसे लग रहे थे जैसे एक बगीचे में सुंदर सुंदर फूल खिले  हो और बच्चे अपने बचपन के आनंद का लुफ्त उठा रहे थे इस दौरान समस्त स्कूल प्रशासन ने सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।