खेत पर काम कर रहे किसान को सांप ने डसा मवाना सीएचसी लेकर पहुंचे परिजन चिकित्सकों ने किया उपचार।

खेत पर काम कर रहे किसान को सांप ने डसा मवाना सीएचसी लेकर पहुंचे परिजन चिकित्सकों ने किया उपचार।


मवाना इसरार अंसारी। थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत पर काम कर रहे किसान को जहरीले सांप ने डस लिया सांप के डरते हैं किसान की हालत बिगड़ने पर बेहोशी की हालत में परिजन मवाना सीएचसी पर लेकर पहुंचे जहां किसान का उपचार किया गया। बता दें कि थाना क्षेत्र के गांव देदुपुर निवासी किसान नरेश अपने खेतों पर कार्य कर रहा था इसी दौरान एक जहरीले सांप ने किसान के पैर में काट लिया इसकी सूचना किसान ने अपने परिजनों को दी किसान की हालत बिगड़ती देख परिजन बेहोशी की हालत में किसान नरेश को लेकर मवाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने किसान का उपचार शुरू किया। इस दौरान डॉ अनिल शर्मा ने बताया कि जंगल में रहने वाले सभी सांपों में अधिक देर नहीं होता है यह इंसान की सोच पर निर्भर करता है सांप के डसने के बाद इंसान को डरना नहीं चाहिए और अपनी सोच को सकारात्मक रखनी चाहिए ज्यादा सोचने से तबीयत और बिगड़ जाती है। चिकित्सकों ने नरेश को उपचार देते हुए सीएससी में ही भर्ती रखा समाचार लिखे जाने तक व्यक्ति का सीएचसी में ही उपचार चल रहा था।