राजकीय इंटर कॉलेज मुरादपुर में 18 छात्रों को कक्षा 9 में  फैल किए जाने से नाराज छात्रों व परिजनों ने दिया धरना प्रधानाचार्य को सौंपा ज्ञापन

गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ 
ब्लाक सिंभावली क्षेत्र के गांव  मुरादपुर में राजकीय इंटर कॉलेज के शिक्षकों की निरंकुशता के कारण कक्षा 9 के 64 छात्रों में से 18 छात्रों  को फेल कर दिया गया जबकि वही अट्ठारह बच्चे अन्य विषयों में बगैर शिक्षकों के पास हो गए छात्रों व परिजनों ने  अध्यापकों से फेल होने का कारण पूछने का प्रयास किया तो शिक्षक सम्मान जनक जवाब नहीं दे पाए जिसको लेकर ग्राम प्रधान फराहिम चौधरी के नेतृत्व में छात्रों व परिजनों ने राजकीय इंटर कॉलेज मुरादपुर में धरना प्रदर्शन किया शिक्षकों की निरंकुशता को लेकर प्रधानाचार्य तृप्ति पासी को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में शिक्षकों की निरंकुशता के कारण फ़ैल हुए  18 बच्चों को पास किए जाने की मांग की प्रधानाचार्य तृप्ति पासी के द्वारा छात्रों व ग्रामीणों को उच्च अधिकारियों से वार्ता कर द्वारा परीक्षा कराए जाने का आश्वासन देकर धरने को समाप्त किया गया ग्राम प्रधान फराहिम चौधरी व ग्रामीणों ने दिए गए ज्ञापन में  दलित और मुस्लिमों के बच्चे होने के कारण भेदभाव का आरोप लगाया उच्च अधिकारियों से मांग की शिक्षकों की भी परीक्षा होनी चाहिए धरना प्रदर्शन करने वाले छात्र शिफा सानिया समीर इरम तबस्सुम हमजा हिमानी हिमांशु नवाजिश निधि संध्या जावेद रिना जीशान परिजन हाजी इरफान मामा साहब सलीम खिलाफत सदाकत खालिद वसीम रिजवान साजू अब्बास असलम सचिन चंद्र बृजेश छोटू सोनू मुकेश देवेंद्र संदीप बिट्टू हुकम सिंह जयपाल दानिश फरमान जानेआलम आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे इस संबंध में डीआईओएस पीके उपाध्याय से बात की गई जानकारी देते छात्रों व छात्रों के परिजनों द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज मुरादपुर में धन्य प्रदर्शन की जानकारी मिल रही है जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी