शिक्षक के साथ लूट के प्रयास मेंं विफल होने पर की गई मारपीट

शिक्षक के साथ लूट के प्रयास मेंं विफल होने पर की गई मारपीट

सीमा विवाद में उलझी थाना सिंघावली व बालैनी पुलिस

संवाददाता सीआर यादव

अमीनगर सराय। क्षेत्र के पिलाना भट्टे से बंथला मार्ग पर डेयरी के निकट पिलाना में कार्यरत शिक्षक के साथ तीन नकाबपोश बदमाशों ने कियालूट का प्रयास । विफल होने पर शिक्षक के साथ मारपीट कर बाइक पर हुए फरार । वहीं सीमा विवाद में उलझी थाना सिंघावली व बालैनी पुलिस।

 क्षेत्र के पिलाना के नेहरू स्मारक इंटर कालेज में कार्यरत शिक्षक बिजेंद्र बिनौली क्षेत्र के रंछाड़ गांव के रहने वाले हैं। रोजमर्रा की तरह शिक्षक दोपहर करीब 2 बजे छुट्टी उपरांत बाइक से अपने गांव जा रहे थे। जैसे ही शिक्षक पिलाना भट्टे से पूर्व बाग के पास पहुंचे ,तो पीछे से आ रहे बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने रोक लिया और लूटपाट करने लगे, जिसपर शिक्षक भी बदमाशों से भिड़ गए | शिक्षक को मुकाबले में भारी पडता देख तथा लूट में विफल होने पर बदमाशों द्वारा शिक्षक के साथ मारपीट की गई। शोर शराबा सुनकर व देखकर बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। 

शिक्षक बिजेंद्र ने डायल 112 पर घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। पुलिस आस पास के सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। खबर लिखे जाने तक किसी भी थाने में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था।