विकास भवन में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर प्रदर्शनी,कलेक्ट्रेट तक निकाली मौन यात्रा

विकास भवन में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर प्रदर्शनी,कलेक्ट्रेट तक निकाली मौन यात्रा

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | देश के बंटवारे के दौरान नफरत और हिंसा की वजह से लाखों लोगों ने संघर्ष किया और बलिदान दिया था,उन्हीं की याद में आज 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' मनाया गया।

भारतीय इतिहास के काले अध्यायों में से एक अध्याय भारत विभाजन की त्रासदी है, जिसने भारत के दो टुकड़े कर हर भारतीय को गहरा आघात पहुंचाया, जिसने सदियों से कायम सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक एक सांस्कृतिक एकजुटता को पल भर में खण्डित कर दिया। भारत विभाजन की इस त्रासद स्मृति के बारे में भविष्य के नवजवान पीढ़ियों को बताने और उसके दुष्परिणाम को संज्ञानित करने के लिए शासन द्वारा भारत विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस का आयोजन देश के विभिन्न भागों में किया जा रहा है। इस दौरान जनपद के विकास भवन सभागार में प्रदर्शनी लगाई गई जिसका जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने अवलोकन किया।

  

प्रदर्शनी में विभाजन संबंधित चित्रण बहुत ही सूक्ष्मता के 52 पेज के पोस्टर के माध्यम से विभाजन प्रदर्शनी को प्रदर्शित किया गया , जिसमें बेसिक शिक्षा की छात्राओं व अध्यापिकाओं ने भी पेंटिंग के माध्यम से विभाजन विभीषिका का प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी ने प्रदर्शनी में, अच्छी और शिक्षाप्रद संदेश देने वाली तस्वीरों में चित्रण किया गया है, उन सभी को सम्मानित करने के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए और उनका हौसला बढ़ाए जाने की बात कही। 

आज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर विकास भवन से कलेक्ट्रेट तक मौन पैदल यात्रा निकाली गई और कलेक्ट्रेट परिसर में 2 मिनट का मौन धारण किया गया । जन-जन तक भारत-विभाजन की दुःखद स्मृतियों को पहुंचाने हेतु लगी प्रदर्शनी का जनपद के समस्त अधिकारियों व जन सामान्य ने विकास भवन सभागार में अवलोकन भी किया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी एमएल व्यास, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आकांक्षा रावत, डीसी एनआरएलएम वीपी सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी अमित त्यागी, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।