गोठरा का तालाब कचरे से अटा , फंसकर हो चुकी हैं कई पशुओं की मौत

संवाददाता शमशाद पत्रकार
रटौल । क्षेत्र के गोठरा गाँव का तालाब कचरे से अटा होने के कारण कई पशुओं की हो चुकी है मौत । बार बार ग़्रामीणों द्वारा शिकायत के बाद भी नहींं हो पाई कोई सुनवाई । आला अधिकारियों के खिलाफ ग्रामीणों ने जताया आक्रोश | जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराने की मांग को लेकर बनाई रणनीति।
गोठरा गाँव में चार दिन पहले किसान की भैंस चोरी हो गई थी ,जिसकी सुचना रटौल पुलिस चौकी को भी दी गई थी । बाद में ग्रामीणों ने तालाब में भैंस को तलाश किया तो भैंस तालाब में मृत मिली ,जिसको जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया | ग्रामीणों ने बताया, तालाब गंदगी से अटा होने के कारण पशु अंदर घुस जाते हैं और फंसकर मर जाते हैं ।कई बार शिकायत के बाद भी कोई समस्या का समाधान नहीं हो पाया है ,जिससे अधिकारियों के खिलाफ रोष व्याप्त है।
ग्रामीणों ने तालाब की सफाई को लेकर जल्द से जल्द आलाधिकारियों से समस्या का समाधान करने की मांग की है । ग्रामीणों में मौजूद मा विरेंदर , नीरज बैसला,सतपाल बैंसला,अनिल बैंसला,डॉ वीरेंद ,चौधरी पप्पू, राकेश शर्मा ,खेमचंद दरोगा, प्रदीप पांचाल, कालूराम ,विकल, मन्नू ,रवि, प्रधान एड जितेंद्र बंसल आदि उपस्थित रहे |