थाना भवन में खुलेआम चल रहा सट्टा, वीडियो वायरल
आखिर कब लगेगी सट्टा माफिया पर लगाम

थाना भवन में खुलेआम चल रहा सट्टा
पैसे लेकर सट्टा लिखने की वीडियो हुई वायरल
सट्टा माफिया कब लगेगी लगाम
शामली जनपद के थाना भवन में इस समय सट्टा बाजार खूब फल फूल रहा है। स्टोरीये सट्टा नंबर लिखकर ईमानदारी से अपने ग्राहकों को पर्ची दे रहे हैं सूत्रों की माने तो कुछ नेताओं के संरक्षण के कारण थाना भवन में स्टोरिए खुलकर सट्टे का काम कर रहे हैं
पुलिस द्वारा सटोरियों पर कभी कभार छोटी-मोटी कार्रवाई की जाती है लेकिन खाईबाज पुलिस के चंगुल से बच निकलते हैं लंबे समय से थानाभवन नगर की गलियों में खुले में बैठकर सट्टा लिखा जा रहा है जिससे युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है।सट्टा लिखने वाले व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में सट्टा लिखने वाला व्यक्ति सट्टे के पैसे लेते हुए भी कैमरे में कैद हुआ है। थाना भवन में सट्टे माफिया खुलेआम छोटे-छोटे धंधों के आड़ में सट्टे का कारोबार चल रहे हैं पहले भी ऐसे कई वीडियो वायरल हो चुके हैं जिसमें लोग बिना किसी डर के सट्टा लिखते दिखाई दे रहे हैं।