धनतेरस दीपावली पर्व पर सरयू देवी इंटर कॉलेज पहनासा के बच्चों ने प्रस्तुत किया रंगारंग कार्यक्रम

जय श्रीराम जय श्रीराम के स्वरों से गूंजा विद्यालय परिसर।

धनतेरस दीपावली पर्व पर सरयू देवी इंटर कॉलेज पहनासा के बच्चों ने प्रस्तुत किया रंगारंग कार्यक्रम

रमेश बाजपेई 

बछरावां रायबरेली । विकास क्षेत्र अंतर्गत पहनासा धनतेरस एवं दीपावली पर्व पर विद्यालय में  विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया । बता दें सरयू देबी इन्टर कालेज पहनासा बछरावां में धनतेरस एवं दीपावली महा पर्व पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा गणेश ,श्रीराम सीता एवं हनुमान जी का स्वरूप धारण कर जब मंच पर पहुंचे तो उन सबकी मनमोहक छवि देख उपस्थित जनसमूह की तालियों से पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा। सर्वप्रथम विद्यालय प्रधानाचार्य विनय श्रीवास्तव ने गणेश सरस्वती, लक्ष्मी गणेश रामसीता लक्ष्मण और हनुमान जी की आरती कर पूजा की। तत्पश्चात विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा मन मोहक कार्यक्रम में राम श्त्रुति अवध में राम आये का डांस प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्यं द्वारा दीपावली पांच जन्य त्योहार के महत्त्व का वर्णन किया अंत मे लक्ष्मी गणेश व श्रीराम आरती की धुन पर आरती में समस्त छात्र भाव विभोर होकर झूमते रहे। अंत में विद्यालय प्रबंधक द्वारा  सभी को धनतेरस दीपावली की हार्दिक बधाई दी । इस अवसर पर शिक्षक सूर्यदेव दुर्गेश सिंह सत्यम् देवेद्र नरेंद्र शशांक सिंह श्रीमती कोमल, रश्मि, मीनू, अंशू, सुश्री सारिका , प्रतिमा, शिवानी पाण्डे मंच का संचालन श्री राघवेद्र दीक्षित द्वारा किया गया ।इस अवसर पर भारी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण उपस्थित थे ।