यूपी लोक सेवा आयोग में चयनित हुएकार्तिक जैन, भारतीय वैश्य परिवार महासंघ ने किया सम्मानित

यूपी लोक सेवा आयोग में चयनित हुएकार्तिक जैन, भारतीय वैश्य परिवार महासंघ ने किया सम्मानित

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत । जनपद के पुसार गांव में जन्मे विपिन जैन के पुत्र कार्तिक जैन वर्तमान में मेरठ में निवासी करते हैं, को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर सहायक अभियोजन अधिकारी पद पर चयनित होने पर भारतीय वैश्य परिवार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजीव गुप्ता सहित संगठन के पदाधिकारियों के साथ उनके निवास पर पहुंच और उनको बधाई दी । 

इस अवसर पर संगठन के संरक्षक सूरेन्द्र कुमार अग्रवाल , प्रदेश महामंत्री अनुराग मांगलिक ने कार्तिक जैन को पगड़ी व पटका पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।‌ वहीं डॉ राजीव गुप्ता ने कहा कि, ये समाज के लिए गौरव की बात है कि,समाज के युवा मेहनत लग्न और परीश्रम से कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने कार्तिक जैन को समाज के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया।