पुलिस ने लूट ,चोरी की घटनाओं का किया खुलासा,लूटे गए सामान मोटरसाइकिल”अवैध शस्त्र/कारतूस के साथ 04 शातिर अपराधी गिरफ्तारः
ब्यूरो रमेश बाजपेई
सलोन रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही में सोमवार को थाना पुलिस टीम द्वारा थाना सलोन पर पंजीकृत मु0अ0सं0 622/23 धारा 392/411 भा0द0वि0, थाना डीह पर पंजीकृत मु0अ0स0 495/23 धारा 454/380/411 भा0द0वि0 एवं थाना जगतपुर पर पंजीकृत मु0अ0स0 305/23 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त -गुलशन पुत्र रामनरेश पासी निवासी ग्राम ममुनी थाना सलोन,शिव बहादुर उर्फ शिवा पुत्र हरपाल पासी निवासी छेदीमियां का पुरवा मजरे धरई पनहानगर थाना सलोन,-जयशंकर पुत्र धनीराम पासी निवासी कुम्हारन का पुरवा मजरे बेबली थाना सलोन,सचिन पुत्र हरिश्चन्द्र पासी निवासी ममुनी थाना सलोन को मुखबिरखास की सूचना पर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी चौराहे सेपकसरावा को जाने वाली रोड किनारे मुर्गी फार्म के सामने रोड पर से नियमानुसार गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से मोटरसाइकिल सुपर स्पलेण्डर वाहन संख्या- यू0पी033बीएच4624, 01 अदद फोन व 1767 ग्राम चांदी के जेवरात (थाना सलोन पर पंजीकृत लूट के अभियोग से संबंधित), 15010/- रूपये नगद थाना डीह एवं जगतपुर पर पंजीकृत चोरी के अभियोग से संबंधित,01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस(अभियुक्त गुलशन के कब्जे से 01 अदद मोटरसाईकिल वाहन संख्यायू0पी033BE3121 (सलोन क्षेत्रांतर्गत लूट की घटना में प्रयुक्त) बरामद किया गया है। अभियुक्त गुलशन उपरोक्त के विरुद्ध थाना सलोन पर मु0अ0सं0-642/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है। विधिक कार्यवाही करते सभी चारों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है तथा घटना में प्रयुक्त बरामद मोटर साइकिल को मोटर वाहन अधिनियम की धारा-207 के अन्तर्गत सीज किया गया।