आईसीसीयू सुविधा मरीजों के लिए अतिशीघ्र शुरू होगी:सीएमएस

सुल्तानपुर बीते दिनों सोशल प्लेटफार्म पर स्वशासी मेडिकल काॅलेज का आईसीसीयू बद होने की खबरें वायरल हुई थी,जिसका संज्ञान मुख्य चिकित्साधिक्षक डाॅ.एसके गोयल ने गंभीरता से लेते हुए प्राचार्य डाॅ.सलिल श्रीवास्तव से वार्ता करके अतिशीघ्र यूनिट खोलने का फैसला लेते हुए,फीजीशियन डाॅ.पवन सिंह को जिम्मेंदारी सौपी है।सीएमएस डाॅ.एसके गोयल ने बताया की यूनिट में सारी व्यवस्थाएं उपलब्ध है,पूर्व में छत का प्लास्टर उखड़ने लगा था,कोई घटना ना घटित हो जाए इसलिए बंद करके सीलिंग करवाने के लिए कहा गया था,जिसका काम हो रहा है,उन्होनें बताया डाॅक्टर पवन सिंह को जिम्मेदारी दी गई है,अतिशीघ्र मरीजों को आईसीसीयू की सुविधा उपलब्ध होगी।
साथ ही डाॅ.एसके गोयल ने अस्पताल में डाक्टरों व कर्मियों के साथ होने वाली अभद्रताओं पर खासे सख्त दिखे,सीएमएस ने कठोर लहजे में कहाकि यदि किसी ओपीडी में डाॅक्टर के साथ आगंतुक व्यक्ति मिलता है तो पुलिस कार्यवाही के साथ डाक्टरों पर विभागीय कार्यवाई भी की जाएगी।उन्होनें शनिवार को एक डाक्टर के साथ हुई घटना को गंभीरता से लिया है,सीएमएस का कहना है की प्राचार्य डाॅ.सलिल श्रीवास्तव से शनिवार के प्रकरण पर वार्ता की जाएगी,उसके बाद निर्णय लिया जाएगा।