थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में चला चैकिंग अभियान, 1 किग्रा से अधिक अवैध गांजा सहित तस्कर गिरफ्तार

थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में चला चैकिंग अभियान, 1 किग्रा से अधिक अवैध गांजा सहित तस्कर गिरफ्तार

ब्यूरो डॉ योगेश‌ कौशिक

बागपत। जनपद की सिंघावली अहीर पुलिस ने थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में सघन चैकिंग के दौरान पकडा एक अवैध मादक पदार्थ तस्कर , जिसके कब्जे से 1 किलो 50 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।दूसरी ओर सट्टे की खाईबाडी करते एक व्यक्ति को नकदी व सट्टा पर्ची सहित गिरफ्तार किया। 

थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार सहित तस्करी पर अंकुश लगाने की मुहिम में सक्रिय थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने टीम के साथ सघन चैकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता प्राप्त की। उन्होंने थाना क्षेत्र के लुहारा निवासी जबरखान पुत्र कयामुद्दीन की तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक किग्रा से अधिक अवैध गांजा बरामद किया । 

दूसरी ओर थाना प्रभारी के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईबाडी करते हुए कस्बे के अम्बेडकर मौहल्ला निवासी आदेश पुत्र जगपाल को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से सट्टा पर्ची व नकदी भी बरामद की। चेतावनी दी कि, अपराध नियंत्रण और अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए अभियान सतत जारी रहेगा।