करवाचौथ के दिन पति की सड़क हादसे में हो गई मौत,पत्नी का उजड़ा सुहाग

करवाचौथ की खरीदारी करने बाइक से जा रहे दंपति, लोडर की टक्कर से हुआ हादसा
पीलीभीत
करवा चौथ पर महिलाएं निर्जला व्रत करती हैं और रात के समय चंद्र दर्शन के बाद ही व्रत खोलती हैं। करवा चौथ में चंद्र देव की आराधना का विशेष महत्व होता है। चंद्रदेव की उपासना करने की परंपरा है।ऐसा करने से पति की दीर्घायु और पति-पत्नी के बीच प्रेम में बढ़ोतरी होती है। लेकिन, इस करवाचौथ पर एक परिवार की जिंदगी में दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है। करवा चौथ के दिन बाजार में खरीदारी करने जा रहे बाइक सवार दंपति को रास्ते मे एक लोडर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका अस्प्ताल में इलाज चल रहा है।मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
बरखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले टिकरी माफी चौराहे की बताई जा रही है जहां सिमरा अकबर गंज थाना बीसलपुर का रहने वाला राजकुमार अपनी पत्नी निर्मला देवी को मोटरसाइकिल पर बैठाकर पीलीभीत बाजार ले जा रहा था टिकरी माफी के पास पीलीभीत की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार लोडर ने मोटरसाइकिल सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी हादसे के दौरान राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की जानकारी लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के त्योहार की खुशियां मातम में तब्दील हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
--हेलमेट भी नही बचा पाया राजकुमार की जान--
हैरान कर देने वाली बात यह रही कि राजकुमार के सिर में लगा हेलमेट भी उसकी जान नहीं बचा पाया। अक्सर लोग कहा करते हैं कि सड़क हादसे में अगर बाइक सवार के सिर में हेलमेट लगा हो तो उसकी जान बच सकती है। लेकिन राजकुमार के सिर में हेलमेट लगा होने के बावजूद भी हादसे में उसकी जान नहीं बची। टक्कर लगने के बाद राजकुमार के मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।वहीं हादसे के दौरान उनकी पत्नी निर्मला देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। राहगीरों की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायल महिला को भी इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मामले पर जानकारी देते हुए बरखेड़ा थाना अध्यक्ष उदयवीर सिंह ने बताया है। पुलिस मामले में कार्यवाई कर रही है।