एएसपी रहे मनीष मिश्रा के कार्यकाल के प्रशंसक ग्राम प्रधान आशीष शर्मा ने की शिष्टाचार भेंट
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। ग्राम प्रधान आशीष शर्मा व योगेश प्रधान ने नोएडा के डीसीपी विद्यासागर मिश्रा व एडीशनल डीसीपी मनीष मिश्रा से की शिष्टाचार भेंट। अपराध नियंत्रण के साथ ही शिकायत लेकर आए फरियादियों के साथ उनके मधुर व्यवहार व त्वरित एक्शन की प्रशंसा की।
बता दें कि, जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक रहे मनीष मिश्रा बागपत से एडीसीपी बनाकर गौतमबुद्धनगर स्थानांतरित किए गए थे। बागपत के अपने उल्लेखनीय कार्यकाल के दौरान अनेक बार उन्हें विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा सम्मानित किया जाता रहा है। उनकी कार्यशैली तथा बागपत जनपद में अपराध नियंत्रण में अग्रणी भूमिका की अनेक घटनाओं के संबंध में डीसीपी विद्यासागर मिश्रा को भी बताया गया।