सुन्हैड़ा के सीआईएसएफ के जवान की हृदयगति रुकने से मौत, सैनिक सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

सुन्हैड़ा के सीआईएसएफ के जवान की हृदयगति रुकने से मौत, सैनिक सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।क्षेत्र के सुन्हैड़ा गांव के रहने वाले सीआईएसएफ के जवान की कानपुर में ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से मौत हो गई। गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।दुखद हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

क्षेत्र के सुन्हैड़ा गांव के खुशीराम का पुत्र जसबीर सिंह करीब तीस वर्ष पूर्व केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल यानि सीआईएसएफ में भर्ती हुआ था तथा फिलहाल में उसकी पोस्टिंग कानपुर में चल रही थी। रविवार को ड्यूटी के दौरान अचानक से उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। तुरंत ही उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ,उसकी मौत हृदय गति रुकने से हुई है। पता चलते ही परिवार के लोग कानपुर पहुंच गए। वहां से वह विभागीय कार्यवाही के बाद शव को गांव में लेकर आए। वहां गमगीन माहौल में सैनिक सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया गया। पुत्र अजय ने मुखाग्नि दी। मृतक जवान के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीण शोकाकुल बने हुए हैं।