पर्यावरण जागरूकता संगोष्ठी में विजेता सम्मानित ,पौधारोपण कर दिया संदेश
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।कस्बे के जैन इंटर कालेज में बुधवार को पर्यावरण सुरक्षा व जलवायु परिवर्तन विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। छात्र छात्राओं ने भाषण, निबंध, पोस्टर बनाओ प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया।बाद में चयनित विजेताओं को सम्मानित किया गया।इस मौके पर विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण भी किया गया।
स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में सीएचसी की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम ने बुधवार को कस्बे जैन इंटर कालेज में पर्यावरण सुरक्षा विषय पर आयोजित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत इंटरनेशनल डे ऑफ क्लीन एयर फॉर ब्लू स्काईज़ के तहत छात्र छात्राओं ने भाषण, निबंध और पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। प्रधानाचार्य प्रशांत जैन ने पर्यावरण को लेकर छात्र छात्राओं का संवेदीकरण किया। एम्बेडसर शिक्षिका डा सरिता व सुरेश कुमार ने पौधारोपण पर बल दिया। कालेज परिसर में पौधारोपण भी किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में साजिया सैफी प्रथम, शिवम द्वितीय और प्रियांशी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। निबंध प्रतियोगिता में कशिश प्रथम, प्रिया द्वितीय और सोनी तृतीय रही। भाषण प्रतियोगिता में रूपाली प्रथम, निशा द्वितीय और अर्शी तृतीय रही। संचालन दीपक शर्मा व अवनीश कुमार ने किया। कार्यक्रम में आरबीएसके टीम से डा गौरव वर्मा, डा दीप्ति चौधरी, पंकज जोशी, संदीप संधु, शिवशरण, कला विभाग के सरदार राजकुमार सिंह समेत अनेक शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।