बहुजन समाज आत्म सम्मान स्वाभिमान अभियान के तहत गांव गांव जाकर जन सम्पर्क कर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व महासचिव ने लोगों की सुनी समस्याएं।
हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा एवं पूर्व सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बहन कुमारी मायावती जी के आदेशानुसार बहुजन समाज आत्मा स्वाभिमान अभियान केे तहत गांव गांव जाकर बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व वर्तमान प्रभारी धर्म सिंह निमेष व विधानसभा महासचिव रूपेश कुमार उर्फ गडरिया रिंकू पाल ने विधानसभा के गांव बागड़पुर में लोगों से संपर्क कर उनकी समस्याएं सुनी और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया इसमें सभी समाज के लोगों ने उनको ध्यान से सुना और अपनी समस्याएं भी उनको बताई। पाल समाज में उनका बहुत ही अच्छा मान सम्मान रखा गया। जिसमे उनसे जुड़े लोग इस प्रकार हैं शेखर कश्यप,नीरज पाल, कपिल पाल, मोहित पाल, राहुल पाल, महेंद्र पाल, सुनील जाटव, चंद्रपाल कश्यप, विनीत जाटव, अरुण जाटव सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।