कुंभ स्नान हेतु केटी विंग की बस द्वारा मुबारिकपुर के महिला, बुजुर्ग व साधु संत हुए रवाना

कुंभ स्नान हेतु केटी विंग की बस द्वारा मुबारिकपुर के महिला, बुजुर्ग व साधु संत हुए रवाना

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।मुबारिकपुर के केटी स्टेडियम से बागपत के श्रद्धालुओं को लेकर एक बस गुरुवार को प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना हुई। महंतों के मंत्रोच्चार और पूजन के बाद बस को हरी झंडी दिखाई गई।

मुबारिकपुर के केटी स्टेडियम से प्रयागराज महाकुम्भ यात्रा के लिए महिला, बुजुर्ग व साधु संत रवाना हुए। यात्रा में साथ जाने वाले केटी विंग के संस्थापक कपिल त्यागी ने बताया कि, बस 21 फरवरी को कुंभ मेला क्षेत्र पहुंचेगी, जहां संगम स्नान और संतों के दर्शन की व्यवस्था की जाएगी। 22 फरवरी को बस बागपत लौटेगी, साथ ही कुंभ जल व प्रसाद भी लाया जाएगा, जिसे धार्मिक विधि-विधान से बागपत के घर-घर वितरित किया जाएगा। 

बताया कि इस पुण्य कार्य में 200 से अधिक स्वयंसेवक, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहयोग कर रहे हैं, ताकि जो लोग कुंभ नहीं जा सके, वे भी इसका आशीर्वाद प्राप्त कर सकें। यात्रा के लिए महंत एकादशी गिरी महाराज महेश मंदिर, खट्टा प्रहलादपुर, महंत महेशनाथ महाराज बाबा भूतनाथ मंदिर, महंत प्रभुनाथ जी महाराज महरमपुर, बलधनी मंदिर, महंत गणेश गिरी महाराज खट्टा प्रह्लादपुर और महंत निक्कू महाराज बागपत ने मंत्रोच्चार के साथ बस का पूजन किया तथा महादेव के जयकारों के साथ बस रवाना हुई।