अच्छी खबर:रटौल पीएचसी पर हुई पहली सफल डिलीवरी, ग्रामीणों ने जताया हर्ष

अच्छी खबर:रटौल पीएचसी पर हुई पहली सफल डिलीवरी, ग्रामीणों ने जताया हर्ष

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।रटौल पीएचसी पर गुरुवार को पहली डिलीवरी सफलतापूर्वक कराई गई। इस मौके पर ग्रामीणों समेत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों में भी खुशी देखी गई और उन्होंने ग्रामीणों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।

प्रसव के दौरान स्टाफ नर्स महिमा, आशा संगिनी भावना चौधरी, सुमन भारती और आशा कार्यकर्त्री निक्की की टीम ने तत्परता से कार्य किया, जिससे जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। पहली बार पीएचसी में सुरक्षित प्रसव होने से ग्रामीणों में उत्साह है, क्योंकि अब स्थानीय स्तर पर महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। सीएचसी अधीक्षक डा ताहिर ने इसे एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए कहा कि ,भविष्य में यहां और अधिक प्रसव कराए जाएंगे, जिससे ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व सेवा का लाभ मिलेगा।