प्रदेश के शिक्षा मित्रों को होली से पहले ही मिलेगा माह फरवरी का मानदेय

संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत।प्रदेश के स्कूलों में कार्यरत शिक्षामित्रों को होली पर्व से पहले ही फरवरी माह का मानदेय मिल जाएगा। इस संबंध में महानिदेशक,स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक की ओर से प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर शिक्षा मित्रों के खातों में मानदेय ट्रांसफर करने के आदेश दिए हैं।
बता दें कि, बागपत जनपद में 388 शिक्षा मित्र कार्यरत हैं, जिनके लिए 38.80 लाख रुपये की धनराशि का आवंटन किया गया है।