पूरनपुर नवादा-भागोट मार्ग निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप, मानकों की अनदेखी पर चेतावनी

संवाददाता नीतीश कौशिक
खेकड़ा। क्षेत्र के पूरनपुर नवादा - भागोट में बनाई जा रही सड़क में घटिया सामग्री के प्रयोग तथा तय मानकों की अनदेखी के आरोप लगाए जा रहे हैं। ग्रामीणों ने विभाग के उच्च अधिकारियों से तुरंत कार्यवाही की मांग की है तथा चेतावनी दी है कि, यदि जांच में भी लीपापोती हुई, तो मुख्यमंत्री कार्यालय को शिकायत की जाएगी।
पूरनपुर नवादा- भागोट मार्ग के हो रहे पुनर्निर्माण को ग्रामीणों ने घटिया दर्जे का बताते हुए एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है,जिसमें साफ दिख रहा है कि, सडक पर रोडी तो पडी हैं, किंतु कोलतार के अभाव में उखडी हुई हैं,ऐसे में निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाया गया है तथा कहा कि,सबूत के तौर पर सड़क निर्माण का वीडियो काफी है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि, सड़क की नींव कमजोर है। ठेकेदार निर्धारित मानकों का पालन नहीं कर रहा है। इससे सड़क जल्द ही खराब हो जाएगी। ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।ग्रामीणों का कहना है कि, इस तरह सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है। चेतावनी दी कि, अगर कार्य की गुणवत्ता में सुधार नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करेंगे व मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराएंगे।