नदी में नाव पलटने से 2 बच्चों सहित तीन की दर्दनाक मौत
बाराबंकी ,पुलिस और स्थानीय गोताखोरों का रेस्क्यू अभियान जारी रहा नाव में सवार होकर लगभग 25 से अधिक लोग कार्तिक पूर्णिमा पर मेला देखने के लिए निकले थे,हेतमापुर इलाके के ककरहा घाट सुमली नदी पार कर रहे थे,अचानक लकड़ी की नौका का संतुलन बिगड़ने से ककरहा घाट सुमली नदी में नाव पलटी,लकड़ी की नौका पलटने से 2 बच्चों की व एक युवक की कुल 3 लोगों की डूबकर हुई मौत,स्थानीय गोताखोरों ने तीन के शवों को ककरहा घाट सुमली नदी से निकाला बाहर,डीएम अविनाश कुमार ने बताया की 7 लोग डूबे थे जिनको निकाला जा चुका है,मृतक के परिवारजनों को चार=चार लाख रुपए की सहायता प्रशासन द्वारा दी जाएगी,घटनास्थल पर Dm अविनाश कुमार व SP अनुराग वत्स एंव रामनगर SDM तान्या मौके पर देर शाम तक मौजूद रहे,मोहम्मदपुर खाला थाना इलाके के ककरहा घाट सुमली नदी मझारी गांव का मामला ।