पुलिस मुठभेड़ 02 शातिर बदमाशों को घायलावस्था में तथा मौके से फरार 03 बदमाशों सहित 5 बदमाशों को किया गिरफ्तार।

पुलिस मुठभेड़ 02 शातिर बदमाशों को घायलावस्था में तथा मौके से फरार 03 बदमाशों सहित 5 बदमाशों को किया गिरफ्तार।

चोरी का 02 कुंतल विद्युत तार, अवैध तमंचा जिंदा/खोखा कारतूस, 3 अवैध चाकू, प्रयुक्त पिकअप गाड़ी बरामद।गिरफ्तार/घायल अभियुक्त सुरेंद्र उपरोक्त थाना खानपुर जनपद बुलंदशहर से हिस्ट्रीशीटर अपराधी है।

गढमुक्तेश्वर 

पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष शुभम ने जानकारी देते हुए बताया अपराध की रोकथाम एवं आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना गढ़मुक्तेश्वर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पांडे व टीम द्वारा चैंकिंग के दौरान बाद पुलिस मुठभेड़ 02 शातिर बदमाशों को घायलावस्था में तथा मौके से फरार 03 बदमाशों सहित कुल 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से चोरी का लगभग 02 कुंतल विद्युत तार, अवैध असलहा मय जिंदा खोखा कारतूस, 03 अवैध चाकू, तार चोरी करने के उपकरण व घटना में प्रयुक्त पिकअप गाड़ी बरामद हुई है। आरोपित बदमाशों ने पुछताछ में अपने नाम सुरेन्द्र उर्फ सुन्दर पुत्र चन्दी सिंह निवासी ग्राम नगला आलमपुर थाना खानपुर । (घायल) 2. इस्लाम पुत्र साबूदीन निवासी ग्राम सुनाई थाना अनूपशहर जनपद बुलन्दशहर। (घायल) राजेश पुत्र रामआसरे लोधा निवासी शिकबाहपुर थाना ठठिया जनपद कन्नोज। शादाब पुत्र आकिल निवासी गली न0-7 कैला भट्टा मौती मस्जिद के पास थाना कोतवाली नगर 5. फैजान पुत्र जब्बार निवासी गली न0-1 मौती मस्जिद के पास कैला भट्टा थाना कोतवाली नगर जनपद गाजियाबाद।गिरफ्तार/घायल अभियुक्त सुरेंद्र उपरोक्त थाना खानपुर जनपद बुलंदशहर से हिस्ट्रीशीटर अपराधी है।गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनपर जनपद बुलंदशहर, गाजियाबाद, अमरोहा व हापुड़ में हत्या का प्रयास, विद्युत अधिनियम, चोरी, लूट, गैंगस्टर व आर्म्स एक्ट आदि से संबंधित करीब 03 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।