चित्रकूट-प्राइवेट बस, जीप व टैक्सी स्टैंड के लिए जगह चिन्हित कर सुनिश्चित कराएं व्यवस्था - डीएम।
चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टरेट सभागार में हुई।
जिलाधिकारी ने प्रमुख चैराहों मार्गों पर सिग्नल व्यवस्था, जेब्रा क्रॉसिंग, फुटपाथ चिन्हांकन, हेलमेट, सीट बेल्ट, मोबाइल फोन, रांग साइड ड्राइविंग, ओवर स्पीडिंग, ओवरलोडिंग, रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप के विरुद्ध कार्यवाही, ब्लैक स्पॉट सुदृढीकरण, सड़कों पर लेन व्यवस्था का निर्धारण, सड़क दुर्घटनाओं का तुलनात्मक विवरण एवं लक्ष्य के सापेक्ष मृतकों एवं घायलों की संख्या दुर्घटना का कारण एवं कमी लाए जाने के लिए विचार विमर्श, गुड सेमेरिटन, सड़क सुरक्षा पखवाड़ा आदि की विस्तृत समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ से कहा कि जहां पर अधिक सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, वहां पर परिवहन विभाग की तरफ से साइनिंग बोर्ड लगाए जाएं। साथ ही जो ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं, उसमें सुरक्षात्मक बोर्ड रंबल स्टेप आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात से कहा कि जो जनपद के ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं, उन जगहों का निरीक्षण अवश्य करें। उन्होंने एनएच बांदा के अधिकारियों से कहा कि मऊ व भौंरी की सड़क पर प्रकाश व्यवस्था ठीक कराए। काली घाटी मानिकपुर में स्पीड ब्रेकर और बनाएं। उन्होंने एनएच बांदा एवं प्रयागराज के अधिकारियों से कहा कि रोड सेफ्टी में प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजे ताकि धनराशि अवमुक्त होते ही ब्लैक स्पॉटों पर कार्य कराया जा सके। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी से कहा कि जो ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं, उनको विश्वकर्मा ऐप पर फीड अवश्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शासन से निर्देश है कि जिन वाहन चालकों के तीन चालान होते हैं, उनके ड्राइविंग लाइसेंस तत्काल निरस्त किया जाए। इसमें सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी तथा यातायात पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही अभियान चलाकर कराई जाए। साथ ही लाइसेंस कैंसिल किए जाएं। जिलाधिकारी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि जो सड़कों के किनारे ट्रक, बस खड़े रहते हैं, शराब पीकर वाहन चलाते हैं, उन पर भी प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी से कहा कि प्राइवेट बस, जीप व टैक्सी स्टैंड के लिए जगह चिन्हित करके व्यवस्था सुनिश्चित करें। पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात से कहा कि मोहरवां पुल से भारी वाहन राजापुर एवं पहाड़ी की तरफ आने-जाने न पाए। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि विभिन्न डिग्री कॉलिजों एवं इण्टर कॉलिजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता सम्बन्धी जन जागरूकता के कार्यक्रम कराए गए हैं। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि जिन कॉलेज व विद्यालयों पर रोड सेफ्टी क्लब का गठन नहीं हुआ है, वहां पर रोड सेफ्टी क्लब का गठन अवश्य कराया जाए। उन्होंने पुलिस क्षेत्राधिकारी से कहा कि जो भरतकूप से क्रेशर उद्योगों के ट्रक चल रहे हैं, उन ट्रैकों के आगे एवं पीछे रिफ्लेक्टर टेप अवश्य लगवाया जाए।
इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पांडेय, यातायात राजकमल, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड सत्येंद्र नाथ, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विवेक शुक्ला, जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी आनंद कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी लाल जी यादव, यातायात निरीक्षक शैलेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।