मानिकपुर-(चित्रकूट)-अचानक आग लगने से मोहल्लेवासियों में रहा खौफ।
कस्बे के गाँधी नगर मुहल्ले में जानवरो के लिए रखी घास में आग लग गई। मोहल्लेवासियों की मदद से दमकल कर्मियों ने आग बुझाई। इस दौरान घास हटा रही राजमनी पत्नी स्व रमेश यादव अचानक अचेत हो गयी। जिसको नजदीकी सीएचसी केंद्र में भर्ती करवाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के गाँधी नगर वार्ड में चुन्नीलाल यादव के घर के बाड़े में रखी जानवरो के लिए चारा में शाम करीब चार बजे अज्ञात कारणों से आग लग गयी। जिसकी सूचना आसपास के लोगो ने फायर स्टेशन को दी और मुहल्लेवासी आसपास से पानी लेकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। आग की लपटें इतनी खतरनाक थी कि आसपास के घरों की तरफ लपटे बढ़ने लगी। तभी मौके पर दमकल टीम पहुँच गई और आग बुझाने की मशक्कत करने लगी। इसी बीच राजमनी पत्नी स्व रमेश यादव चाारा हटाते वक्त अचेत हो गयी। जिसको नजदीकी सीएचसी केंद्र में भर्ती कराया गया। करीब दो घण्टे तक की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पा लिया गया। दमकल टीम में प्रभारी अधिकारी विजय कुमार सिंह, फायर मैन फैयाज अहमद, पीआरडी जवान संतोष कुमार विश्वकर्मा, रामनारायण, गंगा प्रसाद, यूपी 112 के हेड काउंस्टेबल काजी हारून, वहीदुद्दीन, चालक गुलाब सिंह शामिल रहे।