चित्रकूट-मेगा स्वास्थ्य शिविर में 232 बंदियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण ।

चित्रकूट-मेगा स्वास्थ्य शिविर में 232 बंदियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण ।

चित्रकूट: नेशनल एड्स कंट्रोल आर्गेनाइजेशन एवं उत्तर प्रदेश स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के निर्देशन में जिला स्वास्थ्य समिति ने मंगलवार कोे जिला कारागार में निरुद्ध सभी 1025 बंदियों के लिए मेगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर तथा मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ भूपेश द्विवेदी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। 

    मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ भूपेश द्विवेदी ने बंदियों को इस घातक रोगों के प्रति जागरूक करते हुए बंदियों को संक्रमण से बचाव के उपायों को अपनाने, चिकित्सक की सलाह पर परीक्षण और नियमित उपचार कराने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि चिकित्सक की सलाह पर उपचार कराते हुए इन बीमारियों से संक्रमित व्यक्ति भी दीर्घ अवधि तक सामान्य जीवन जी सकता है। मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने कहा कि शासन, जिला प्रशासन एवं कारागार विभाग बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं हर संभव उपचार के प्रति कृतसंकल्पित है। उन्होंने बंदियों से कहा कि वह कारागार में रहते हुए उपलब्ध समय का सकारात्मक उपयोग करें। कारागार में कौशल विकास कार्यक्रमों के जरिए आजीविका कमाने योग्य प्रशिक्षण प्राप्त कर खुद को दक्ष करें। साथ ही रिहा होकर एक बेहतर परिष्कृत नागरिक के रूप में समाज में अपनी उपयोगिता सुनिश्चित करें। 

    कारागार प्रांगण में आयोजित यह छह दिवसीय शिविर 17 दिसम्बर तक चलेगा। जिसमें हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, सिफलिस, एचआईवी और टीबी जैसे रोगों का टेस्ट किया जा रहा है। शिविर में कुल 232 बंदियों का परीक्षण हुआ। जिसमें 187 सजायाफ्ता व 45 विचाराधीन बंदी शामिल थे। जांच में सभी बंदी निगेटिव मिले।

   इस मौके पर जेलर सन्तोष कुमार वर्मा, डिप्टी जेलर रजनीश कुमार सिंह, जिला कारागार चिकित्साधिकारी डॉ रामानुजम मौर्य, डॉ विकास सिंह, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ दयाशंकर, हेपिटाइटिस के नोडल अधिकारी डॉ बिलाल अहमद, काउंसलर संदीप कुमार, अंजन सिंह, सत्यप्रकाश, नरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।