चित्रकूट- नगर की साफ सफाई और प्रकाश व्यवस्था चौकस की जाएगी -नरेंद्र गुप्ता 

चित्रकूट- नगर की साफ सफाई और प्रकाश व्यवस्था चौकस की जाएगी -नरेंद्र गुप्ता 

-नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक में 9 प्रस्ताव पारित

-पालिका की आय बढ़ाने के लिए बनेंगी नई दुकानें 

चित्रकूट। नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम की बोर्ड बैठक अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें समस्त वार्डों की साफ-सफाई व्यवस्था, नगर के विस्तारित क्षेत्र सहित प्रकाश रहित क्षेत्रों में पथ प्रकाश व्यवस्था किए जाने समेत 9 प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए । बोर्ड की बैठक में सभी सदस्य ने नगर की साफ सफाई व्यवस्था और प्रकाश व्यवस्था को चौकस करने की संबंध में विस्तृत चर्चा की बोर्ड में पारित किया की दोनों कार्य अति महत्वपूर्ण है इसके लिए जरूरत के अनुसार सफाई कर्मियों की भर्ती करने और प्रकाश व्यवस्था को सुंदर करने के लिए निर्णय लिया गया कि 1 जनवरी से विस्तारित क्षेत्र में बीट वार अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी सफाई निरीक्षक द्वारा प्रतिदिन सफाई कर्मचारियों के कार्यों का निरीक्षण कर सभासदों को अवगत कराया जाएगा। शंकर बाजार के विस्तारित क्षेत्र में सफाई कार्य की देखरेख के लिए एक सफाई नायक की नियुक्ति की जाएगी । इसी तरह विस्तारित क्षेत्र के प्रकाश रहित क्षेत्रों में नई लाइटें सभासदों की उपस्थिति में लगाई जाएंगी सभी लाइटों को जलाने व बंद करने के लिए एमसीबी लगाईं जाएंगी । प्रकाश निरीक्षक प्रत्येक दिन वार्डों की प्रकाश व्यवस्था का निरीक्षण कर सभासदों को अवगत कराएंगे । धुस मैदान में लगी हाई मास्क लाइट को 15 दिन के अंदर वहां से हटाकर अन्यत्र स्थापित करने का भी प्रस्ताव पारित हुआ। जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र संबंधी समस्या निस्तारण के लिए टैक्स कर्मचारियों के साथ नियमित सफाई नायकों को भी लगाए जाने का प्रस्ताव बोर्ड में पारित हुआ अब जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र एक सप्ताह के अंदर ही लोगों को प्राप्त हो जाया करेंगे। वहीं नगर पालिका की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के सामने खाली पड़ी भूमि पर पालिका द्वारा दुकानें बनाई जाएंगी ।इसके अलावा धनुष चौराहा के पास पुल के नीचे पशु अस्पताल की तरफ पुरानी दुकानों को तोड़कर नई दुकान बनाई जा रही है नई दुकान पूर्व अवंती दुकानदारों को ही दी जाएगी इसके लिए प्रति दुकानदार 55 लख रुपए की जमानत धनराशि जमा कराई गई है नई दुकानों के बन जाने से पुल के किनारे का मार्ग भी आवागमन के लिए चौड़ा हो जाएगा। इसी क्रम में सुंदर घाट स्थित शवदाह गृह परिसर में लकड़ी विक्रय हेतु एक दुकान खुलवाने का प्रस्ताव पारित हुआ, प्रत्येक शव के अंतिम संस्कार के समय सौ रूपए की रसीद काटी जाएगी , इसी रसीद को आधार मानते हुए तत्काल मृत्यु प्रमाण पत्र भी पालिका द्वारा निर्गत किया जाएगा। अध्यक्ष ने कहा कि स्टाफ सफाई व्यवस्था प्रकाश व्यवस्था और जल निकासी और नाली निर्माण के लिए शीघ्र ही शासन से बजट आने वाला है सभी लोग मिलजुलकर नगर के विकास में योगदान देंगे। इसके अलावा बोर्ड बैठक में पुरानी बाजार स्थित रामलीला भवन के रखरखाव को सुधार बनाए रखने हेतु जन्मदिन आदि कार्य के लिए₹1100 , 13वीं संस्कार के लिए मंत्र₹100 तथा शादी विवाह के लिए 11 000 का शुल्क लिया जाएगा ।इसके अलावा पालिका रैन बसेरा को रजक तत्वों से मुक्त रखने और वहां की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से भी दोनों प्रवेश द्वारों पर बड़े-बड़े गेट लगाए जाने का भी प्रस्ताव पारित हुआ। बोर्ड बैठक में सभासद शंकर यादव विनीत पयासी पवन बद्री राजेश पटेल शहजादे, अनुज निगम शैलेंद्र सोनी राजकमल वर्मा अरुण त्रिपाठी विनय त्रिपाठी राजा साहू डॉक्टर ओंकार सिंह यादव पूजा विश्वकर्मा सुखरनिया नीलम त्रिपाठी नीतू वर्मा, कान्हा केसरवानी शुभम केशरवानी अधिशासी अधिकारी लाल जी यादव प्रकाश निरीक्षक अशरफ सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला वरिष्ठ लिपिक कर्मोत्तम सिंह अवरअभियंता संतोष सिंह राठौर कर निरीक्षक राहुल पांडेयअब्दुल सलीम राजेंद्र प्रसाद संजय गुप्ता धीरेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।